#प्रदेश

गैस रिसाव से सिलेंडर ब्लास्ट, 55 वर्षीय महिला की मौत, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

Advertisement Carousel

गरियाबंद।नए साल के पहले दिन फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रजकट्टी में विश्वकर्मा परिवार में बड़ा हादसा हुआ। गैस रिसाव से हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. घटना उस वक्त हुआ जब महिला सुबह 8 बजे खाना बनाने किचन में गई. गैस के रिसाव से महिला अनजान थी. जरा भी भनक नहीं लगा कि कमरे के अंदर गैस रिसाव हो रहा है. जैसे ही महिला ने गैस जलाने लाइटर जलाई तब अचानक आग धधक उठा और जोरदार ब्लास्ट हुआ.



इस ब्लास्ट में 55 वर्षीय लता विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. बलास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल गए. कमरे के अंदर से धुआं निकल रहा था. परिजन जब उठे तब आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया और महिला को किचन के अंदर से निकला.