#प्रदेश

IFS अधिकारी आलोक कटियार को लेकर मंत्रालय ने जारी किया आदेश

Advertisement Carousel

रायपुर। राज्य सरकार ने भावसे को अधिकारी आलोक कटियार की सेवाएं वन विभाग को लौटा दी है । कटियार करीब दस वर्ष तक राज्य के सामान्य प्रशासन में डेपुटेशन पर रहे। कल जारी आईएएस के तबादले में क्रेडा और पीएचई में नए अफसरों की पोस्टिंग को बाद ही तय हो गया था कि उन्हें विभाग लौटना होगा।