CG : मृत नवजात शिशु मिलने से मचा हडकंप

महासमुंद- छत्तीसगढ़ : कोतवाली थानाक्षेत्र के वार्ड नं 09 बंजरग चौक के पास मृत नवजात शिशु मिलने से मचा हडकंप…आसपास खेल रहे बच्चो ने देखा और सूचना दी…सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 112 की मदद से मृत नवजात शिशु को पीएम के लिए अस्पताल भेजा…महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस जुटी मामले की जांच में…