रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सीनियर वकील प्रफुल्ल भारत को राज्य का महाधिवक्ता बनाने का फैसला किया है। प्रफुल्ल भारत रमन सिंह सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं। उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री और वर्तमान विधि एवं विधायी मंत्री अरुण साव के साथ काम किया है। प्रफुल्ल भारत हाईकोर्ट द्वारा नामित सीनियर एडवोकेट हैं। भाजपा सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता रहने और हाईकोर्ट के नामित सीनियर एडवोकेट होने के कारण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाधिवक्ता के लिए प्रफुल्ल भारत का चयन किया।
मूलतः जगदलपुर के रहने वाले प्रफुल्ल भारत के पिता नरेंद्र भारत भी सीनियर वकील थे। प्रफुल्ल भारत ने वकालत की शुरुआत जगदलपुर से ही की। इसके बाद वे जबलपुर हाईकोर्ट चले गए। छत्तीसगढ़ के गठन के बाद वे बिलासपुर हाईकोर्ट में वकालत करने लगे।