#देश-विदेश

NZ vs PAK:न्यूजीलैंड टीम पर पड़ी कोरोना की मार

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। कीवी टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इंजरी के चलते केन विलियमसन के टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड टीम को अब एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे कोरोना की चपेट में आ गए हैं और वह चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। न्यूजीलैंड शुरुआती तीन मैचों को जीतकर टी-20 सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है।



डेवोन कॉनवे चौथे टी-20 मैच से पहले कोरोना की चपेट में आ गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि कॉनवे 18 जनवरी को कॉविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कीवी टीम के ओपनिंग बैटर को क्राइस्टचर्च के होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। कॉनवे के रिप्लेसमेंट के तौर पर चाड बोवेस को टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के बॉलिंग कोच आंद्रे एडम्स के भी कोविड पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। बोर्ड ने बताया है कि एडम्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और उनको भी आइसोलेशन में रखा गया है। कप्तान केन विलियमसन इंजरी के चलते पहले ही टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।