#Cricket

YASHASVI JAISWAL: इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने लगाया दोहरा शतक, सचिन से लेकर धवन तब सब हुए मुरीद

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। यशस्वी जयसवाल (YASHASVI JAISWAL) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी के बड़े- बड़े दिग्गज मुरीद हो गए है। सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी की तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। सचिन ने एक्स पर यशस्वी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”बहुत अच्छे यशस्वी। शानदार प्रयास। वही ” शिखर धवन ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर की है। जिसमे उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ”तुम कमाल हो। तुम्हार बल्ला जादू की छड़ी बन गया है। आप इतिहास लिख रहे हो और मील का पत्थर बन रहे हो।’ वही भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी यशस्वी के लिए पोस्ट शेयर की है।