Close

श्री राम के जयकारों के साथ दुर्ग से रवाना हुई पहली आस्था स्पेशल ट्रेन, 1400 भक्त करेंगे रामलला का दर्शन

रायपुर। अयोध्या के लिए छत्तीसगढ़ से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 1400 दर्शनार्थियों के साथ रवाना हो चुकी है। इस खास मौके पर प्रभु श्री राम के जयकारों से दुर्ग रेलवे स्टेशन गूंज उठा। स्टेशन के हर कोने पर जंहा नजर डालें वहां राम भक्तों का भारी हुजूम नजर आया। यह ट्रेन अबसे कुछ देर में राजधानी रायपुर पहुंचने वाली है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से इस स्पेशल ​ट्रेन को चलाया जा रहा है। ये ट्रेन कल यानि 5 फरवरी को अयोध्या पहुंचेगी। आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या के रामलला दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। जिसके बाद पहली ट्रेन 31 जनवरी को गोंदिया से रवाना होने वाली थी। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से 31 जनवरी की पहली ट्रेन कैंसिल हो गई है।अब आस्था स्पेशल की पहली ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी। यात्रा की तारीख में भी बदलाव किया गया है।

scroll to top