#प्रदेश

पांच दिन बाद पूर्व मंत्री के घर से निकली IT टीम, सील किया गया फरार कारोबारी का घर

Advertisement Carousel

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के यहां बुधवार से चल रही संयुक्त आयकर टीम की जांच आज रविवार को ख़त्म हो गई है। पांच दिन तक चले छापेमारी में 18 ठिकानों पर दबिश डाली गई थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार तीसरे दिन आयकर टीम ने पूर्व मंत्री भगत के दो समर्थकों को घेरा और उनके ठिकानों पर भी दबिश दी थी। खबर है कि इस छापेमारी से डर कर फरार हुए कारोबारी राजीव अग्रवाल के घर को सील कर दिया गया है।