#प्रदेश

श्रीरामचरितमानस हमारे जीवन में आदर्श जीवन जीने की कला सिखाती है- मुरलीधर सिन्हा

Advertisement Carousel

गरियाबंद। ग्राम हरदीभांठा में चल रहे श्रीरामचरितमानस तीन दिवसीय सम्मेलन के अतिथि भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि श्रीरामचरितमानस महाग्रन्थ हमें अपने जीवन में आदर्श जीवन जीने की कला सिखाती है । उन्होंने अपने उदबोधन में कहा ऐसे आयोजन से गांव में सुमति आती है और हमारे जीवन को मानव जीवन अपने चरित निर्माण में एक अच्छा प्रसाद मिलता है ।

मनुष्य जन्म सबसे उत्कृष्ट है ऐसे सभी ग्रन्थों एवं सन्तों ने कहा है जो दुर्लभ जन्म है इसलिए हमारे जीवन को भी सार्थक बनाना है । भाजपा नेता श्री सिन्हा ने आयोजन समिति को दो हजार रुपये का सहयोग राशि प्रदान किये । इस अवसर पर आयेजन समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, रामजी साहू, रामस्वरूप साहू, सालिकराम पटेल, धनसाय सोनवानी, रफीक भाई, बिशराम यादव, लोचन निर्मलकर, भागीराम निषाद सहित बड़ी संख्या में मानस प्रेमी उपस्थित थे ।