Close

दुनिया के सबसे अमीर इस्लामिक मुल्क में बने भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली /  इस्लाम और शरिया कानून की बात आते ही दिमाग में एक बेहद कट्टरपंथी समाज की तस्वीर बनती है। लेकिन, हमें ध्यान रखना होगा कि पाकिस्तान ही दुनिया में इस्लाम का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। इस्लाम मानने वाले सैकड़ों मुल्क हैं। आज हम एक इसतरह के इस्लामिक मुल्क में बन रहे भव्य मंदिर की चर्चा कर रहे हैं। इसका उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारत के करीबी इस्लामिक मुल्क संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई की। यह दुनिया के नक्शे पर कारोबार की दृष्टि से एक सबसे अहम देश है। यहां की करीब 95 फीसदी आबादी शहरी है। यहां पर एक भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। यह मध्य एशिया में सबसे बड़ा मंदिर है। इस मंदिर की भव्यता का अनुमान आप इससे लगा सकते हैं कि इसकी ऊंचाई 108 फीट, लंबाई 262 फीट और चौड़ाई 180 फीट है। यह मंदिर कुल 27 एकड़ क्षेत्र में बना है। यहां एक साथ करीब 10 हजार लोग पूजा कर सकते हैं। इसमें अयोध्या में बने भव्य राममंदिर की तरह राजस्थान के खास पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है ताकि यूएई की भीषण गर्मी में भी भक्तों को कोई परेशानी न हो। इसका निर्माण बोचासंन्वासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने करवाया है। यूएई में सबसे पहला मंदिर 1958 में बना था। यह यूएई के दुबई में है। यह शिव और कृष्ण का मंदिर है। इसके बाद दुबई के जेबेल अली गांव में एक दूसरा मंदिर बना है। इसका उद्घाटन 2022 में हुआ था। वर्ष 2013 में एक अरबी उद्योगपति ने इस स्वामीनारायम मंदिर के लिए जमीन दान दिया था।

scroll to top