Close

राहुल गांधी की सभा में पूर्व विधायक ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल होने से कांग्रेस की हुई किरकिरी, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

रायगढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रकाश नायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें पूर्व विधायक से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस के मुताबिक, नायक ने रायगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से बदसलूकी की थी। जिसका वीडियो सोशल में वायरल हुआ था। कांग्रेस ने इसे अनुशासनहीनता माना है। बताया जा रहा है कि पार्टी पूर्व विधायक पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि न्याय यात्रा में छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी की 8 फरवरी को ग्राम रेंगालपाली में सभा रखी गई थी। सभा स्थल में पूर्व विधायक प्रकाश नायक और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के बीच बहस हो गई। पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने जमीन पर बैठकर विरोध जताया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। मामले पर पीसीसी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी की कार्यक्रम के दौरान किये गए आपके कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया है। वहीं इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने पूर्व विधायक का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के साथ पुलिस कर्मियों ने धक्कामुक्की की थी। इस दौरान वे जमीन पर गिर गए। लेकिन भाजपा ने ये प्रचारित कर दिया कि वो धरने पर बैठे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने उनसे उनका पक्ष जाना है।

scroll to top