#प्रदेश

पत्नी के इंस्टाग्राम रील्स बनाने से परेशान पति ने की आत्महत्या

Advertisement Carousel

चामराजनगर। इंस्टाग्राम रील्स बनाने को लेकर अपनी पत्नी से परेशां एक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कर्णाटक के रहने वाले इस 34 वर्षीय शख्स ने बृहस्पतिवार को हनुरू इलाके में एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमार एक कुली का काम करता था और उसे यह पसंद नहीं था कि उसकी पत्नी लगातार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती रहती रहे। वह अक्सर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालती थी। पुलिस के अनुसार, शुरूआती जांच में सामने आया है कि कुमार ने अपनी पत्नी की इस लत पर आपत्ति जताई थी लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया और उल्टा झगड़ा करने लगी। पति की आपत्ति के बावजूद उसने रील बनाना जारी रखा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके कारण दंपति के बीच अक्सर बहस होती थी और जब चीजें ज्यादा बढ़ गई तो कुमार ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मौके से आत्महत्या को लेकर लिखा गया कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।