#प्रदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दिन आएंगे छत्तीसगढ़, लोकसभा चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत

Advertisement Carousel

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में भाजपा दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के साथ लोकसभा चुनाव अभियान की तैयारियां शुरू करेगी। वहीं छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत होने वाली है। बता दें कि 22 फरवरी को अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे है। इस दौरान वे क्लस्टर स्तरीय सभा और बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 फ़रवरी की सुबह जगदलपुर पहुंचेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे कोंडागांव में बस्तर क्लस्टर के सभी जिला पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। जिसके वाल गृह मंत्री जांजगीर चांपा में जनसभा को संबोधित करेंगे। और शाम को बिलासपुर में प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।