#देश-विदेश

अब इस रेलवे स्टेशन का बदला नाम, लगा मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन का होर्डिंग

Advertisement Carousel

उत्तर प्रदेश। आगरा में यूपीएमआरसी ने जामा मस्जिद भूमिगत स्टेशन का नाम बदल कर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद स्टेशन पर होर्डिंग भी लगा दिया गया है। आगरा में मेट्रो स्टेशनों की घोषणा के साथ इस स्टेशन का नाम जामा मस्जिद रखा गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते साल जुलाई में मेट्रो के निरीक्षण के दौरान नाम बदलने का जिक्र किया था। मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थित होने की वजह से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन नाम रखने की मांग की जा रही थी। लंबी बातचीत और इंतजार के बाद जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन के बोर्ड चस्पा कर दिए गए हैं।