#देश-विदेश

PM Modi in Gujarat: PM मोदी ने केबल ब्रिज का किया उद्घाटन

Advertisement Carousel

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज से अपने दौरे की शुरूआत द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना से की. उन्होंने ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बने देश के सबसे लंबे केबल स्टेयड सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया. ब्रिज की कुल लंबाई 2,320 मीटर है. जिसमें केबल स्टेयड भाग की लंबाई 900 मीटर और चौड़ाई 27 मीटर है. मोर पंख की डिजाइन में बना यह ब्रिज रात के समय में लाइटिंग के अपनी चमक को बिखेरेगा.



ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज को सुदर्शन सेतु के नाम से भी जाना जाता है. यह पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. यह ब्रिज स्थानीय लोगों और प्रतिष्ठित द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों दोनों के लिए खास महत्व रखता है. 2.5 किलोमीटर तक फैला यह पुल 978 करोड़ की लागत से बनाया गया है और यह देश का सबसे लंबा केबल पुल है. इसके फुटपाथ पर सौर पैनल हैं, जो एक मेगावाट बिजली पैदा करने में सक्षम हैं.