#देश-विदेश #मनोरंजन

शादी के बाद मिस्टर एंड मिसेज को मिला रामलला का आशीर्वाद

Advertisement Carousel

नई दिल्ली: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. शादी के बाद कपल ने अपनी शादी की कई तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है. जब से रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी हुई है, तब से कपल फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे हैं.



इस बीच न्यूली वेड कपल को फैंस का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. अब मिस्टर एंड मिसेज भगनानी को शादी के बाद भगवान राम का भी आशीर्वाद मिला है, जिसकी झलक कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है.

रकुल और जैकी को मिला भगवान राम का आशीर्वाद

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने रविवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें आपको एक बॉक्स नजर आ रहा होगा जो कि रेड कलर का है. इस बॉक्स में राम मंदिर की छोटी सी प्रतिमा और एक चांदी का सिक्का रखा हुआ है. साथ ही इसके एक किताब भी नजर आ रही है जिसपर ‘प्रसादम’ लिखा हुआ है. ये खास प्रसादम रकुल और जैकी को अयोध्या से मिला है.