#crime #प्रदेश

छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने डीडी नगर से किया अरेस्ट

Advertisement Carousel

रायपुर। भाई को गोली मारने वाला कातिल कारोबारी डीडीनगर में पकड़ा गया. रायपुर पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधानसभा थाना क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी सफ़ायर ग्रीन फ़ेज़ 2 में बड़ेभाई के द्वारा अपने छोटे भाई की हत्या किए जाने की सूचना विधानसभा थाने को रात्रि क़रीब 11:30 बजे मिली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर तुरंत अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चन्द्राकर, थाना प्रभारी विधानसभा दीपक पासवान घटना स्थल पहुँचे .



घटना स्थल पर मृतक की माँ ने बताया कि मृतक पराग झा को उसका बड़ा भाई पीयूष झा गोली मारकर अपनी कार से भाग गया है. शहर में तुरंत नाकेबंदी की गई. आरोपी के कार का नंबर एवं मोबाइल नंबर ज्ञात कर उसको डीडीनगर क्षेत्र में पकड़ने पुलिस को सफलता मिली. मृतक की माँ ने बताया की आरोपी और मृतक दोनों एक साथ ड्रोन रिपेयर का कार्य करते हैं. दोनों भाइयों के बीच आये दिन मारपीट होती थी. आरोपी नशे का आदी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. और घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी ज़ब्त कर लिया है.

 

छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने डीडी नगर से किया अरेस्ट

बड़ी खबर : ACB की टीम ने