Close

विधायक के भाई ने थाने में घुसकर मचाया उत्पात..DSP को दी धमकी

सरगुजा। एसईसीएल की अमेरा खदान में हुए डकैती के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर जमकर हंगामा हो गया। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया था। जिसके बाद बीजेपी विधायक के भाई और स्थानीय लोगों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। विधायक के भाई ने थाने में तैनात ट्रेनी डीएसपी शुभम तिवारी के साथ खुलेआम अभ्रदता की और देख लेने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने थाने में उत्पात मचाने वाले भाजपा विधायक के भाई और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए डीएसपी को ही थाने से हटाकर लाइन भेज दिया। उन्होंने डीएसपी को इस मामले में हटाए जाने से इंकार किया। उन्होने कहा कि डीएसपी को थाने का प्रोबेशन पूरा हो गया था। इसलिए, उन्हें शिफ्थ किया गया है। थाने के भीतर हंगामा करने के सवाल पर अनभिज्ञता जताते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि वे सीसीटीवी का फूटेज देखने के बाद कुछ बता पाएंगे कि क्या हुआ है। जबकि, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि विधायक का भाई और उनके समर्थक किस कदर थाने के बाहर और भीतर डीएसपी के साथ दुर्व्यवहार और देख लेने की धमकी दे रहे हैं।

अंबिकापुर पुलिस ने एसईसीएल माइंस डकैती मामले में एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रार्थी फेकू राम आत्मज पदूम शाह उम्र 51 वर्ष साकिन कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर द्वारा अपने मैनेजर, उप छेत्रिय प्रबंधक सहित अन्य स्टाप कों सूचना दिया गया कि घटना 14 फरवरी को अमेरा कोयला खदान के कोयला स्टॉक मे 11 से 12 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडा लेकर अंदर आकर सुरक्षा गॉर्ड कों जान से मारने की धमकी देते हुए ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किये हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/24 धारा 395 भा. द. वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

मामले मे थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे 01 विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 05 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया था, शेष आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)अमोल राजवाड़े उम्र 30 वर्ष साकिन चिलबिल लबझीयापारा लखनपुर (02) सींग साय राजवाडे उम्र 50 वर्ष सांकिन चिलबिल पण्डोपारा लखनपुर (03) गणेश राजवाड़े उम्र 43 वर्ष साकिन चिलबिल लखनपुर (04) भोले राजवाडे उम्र 30 वर्ष साकिन परसोड़ी थाना लखनपुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान मे लाठी डंडा लेकर कोयला स्टॉक मे घुसकर ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किया जाना स्वीकार किया गया।

scroll to top