Close

शराबी शिक्षक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, गिरफ्तार करने पुलिस ने कई जगह दी दबिश

Advertisement Carousel

बिलासपुर। बिलासपुर में दारूबाज टीचर को सस्पेंड करने के साथ ही उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है। इधर, केस दर्ज होने के बाद शराबी टीचर फरार हो गया है। पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वो नहीं मिला। टीचर 2 दिन पहले स्कूल के स्टाफ रूम में महिला हेडमास्टर के सामने शराब पी रहा था, जिसका VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। दरअसल ग्राम मचहा में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट 28 फरवरी को देर से स्कूल पहुंचा। वह शराब के नशे में था और उसकी जेब में शराब की शीशी भी रखी थी। वो स्टाफ रूम में बैठकर महिला हेडमास्टर के सामने पैग बनाकर शराब पी रहा था। जब एक युवक ने टीचर का शराब पीते हुए VIDEO बना लिया, तब वो धौंस दिखाने लगा और बोला कि जाओ वीडियो कलेक्टर, डीईओ को दिखा देना, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।

 

scroll to top