#देश-विदेश

UPI का इस्तेमाल कर देंगे बंद!

Advertisement Carousel

लोकलसर्किल के एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में लोगों ने कहा कि अगर UPI में ट्रांजेक्शन चार्ज लगाया गया तो यूजर्स इसका इस्तेमाल करना बंद कर देंगे। 73 फीसदी लोगों ने सर्वे में कहा कि उन्होंने पिछले एक साल में एक या इससे ज्यादा बार यह पाया है कि उनके UPI भुगतान पर ट्रांजेक्शन चार्ज लगा है। RBI ने अगस्त 2022 में एक डिस्कशन पेपर जारी किया था। जिसमें UPI पेमेंट पर एक चार्ज लगाने का प्रस्ताव रखा गया था।