#प्रदेश

Breaking: नक्सलियों ने की फिर से कायराना हरकत, बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट

Advertisement Carousel

बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। इस बार ‘लाल आंतक ने भाजपा नेता को अपना निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. पुलिस ने अब तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.



बता दें कि पूरी घटना कोटामेट्टा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम भुट्टीपानी में घटी. जहां भाजपा नेता व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग वन विभाग की डबरी खुदाई का काम करवा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद नक्सली आ धमके. जहां नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगाकर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया.

बता दें कि 1 मार्च को जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे. समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने कटला पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिसमें वे गभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई.