० जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने सार्थक पहल
० जिला पंचायत के सी.ई.ओ. रीता यादव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद्ममनी हरदेल की उपस्थिति मे कलश यात्रा निकाल कर शत प्रतिशत मतदान हेतु लिये गये शपथ
गरियाबंद।आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदान कराने की उद्देश्य को लेकर गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगा ग्राम पंचायत डोंगरीगांव के आश्रित ग्राम केशोडार मे मतदाता जागरुकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत पंचायत डोंगरीगांव एवं केशोडार मे कुल 950 मतदाताओ का नाम शामिल है, आगामी माह मे होने वाली लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे उपस्थित जिला सी.ई.ओ. रीता यादव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पद्ममनी हरदेल ने लोगों को मतदान करने हेतु जागरुक किया।
बिहान की दीदियों द्वारा रंगोली बनाकर, मतदान हेतु नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी, एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सार्थक पहल किया गया। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत डोंगरीगांव के सरपंच चमरुराम कमार, उपसरपंच आरती ध्रुव, सचिव कीर्तन साहू, जनपद से ए.डी.ओ. राकेस साहू, एन.आर. एल. एम. से दुर्गेश साहू, प्रफुल्ल देवांगन, पंकज कुटारे, शिक्षिका विद्या सेन, बिहान समूह से- सुरेखा, ओम साहू, मीना साहू, नीरा बाई, दुर्गा मरकाम, ईश्वरी, भुनेश्वरी, संतोषी ध्रुव, तुलसी ठाकुर, कनेश्वरी, प्रेमलता, शांति, कांति मरकाम, रुपेश्वरी, जयमोतीन, देवकुमारी, भुपेश्वरी ध्रुव, मितानीन अन्नपुर्णा मानिकपुरी, नीरोबाई पटेल, आं.बा. कार्यकर्ता- लेखप्रभा, कृष्णाबाई साहू, ग्राम से लुकेश्वरी निषाद, सरस्वती ध्रुव, चुनेश्वरी निर्मलकर, द्रौपती दीवान, डुमेश्वरी साहू, मंगली ध्रुव, नीरा साहू, शारदा मानिकपुरी, शारदा ध्रुव, भारती चंद्रवंशी, ओमीन मानिकपुरी, संतोष सोरी, मेहतरुराम,भगवानदास आदि सहित भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।