#प्रदेश

Big Breaking: साय सरकार ने की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा 46% प्रतिशत डीए

Advertisement Carousel

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले साय सरकार ने तीन बड़ी घोषणा की है. इससे नियमित और अनियमित कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. अब केंद्र के समान यहां भी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा.

सीएम साय की घोषणा के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 46% हो गया है. छत्तीसगढ़ में संविदा और अस्थाई कर्मचारियों की मांग कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें 5 सदस्य हैं. इसमें कर्मचारियों का प्रतिनिधि भी होगा. सीएम विष्णुदेव साय ने ग्राम पंचायत सचिवों को भी बड़ी राहत दी है. सचिवों को 55 दिनों की हड़ताल अवधि का पूरा वेतन दिया जाएगा.

पूर्व में हुए पत्रकारों के उत्पीड़न पर गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का भी गठन किया गया है. यह कमेटी जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी.