#प्रदेश

धमतरी में एसएसटी टीम ने कार से जब्त किए साढ़े चार लाख रूपये

Advertisement Carousel

धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक ने आंजनेय वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में धमतरी शहर सहित जिले के सीमावर्ती थानों के अंतर्राज्यीय सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट एवं एस.एस.टी., एफ.एस.टी.टीम को सख्ती से वाहन और संदिग्धों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।



इसी कड़ी में थाना अर्जुनी क्षेत्र में आमदी बार्डर ग्राम देवकोट में एस.एस.टी टीम ने जांच के दौरान 28 मार्च की रात्रि बीजापुर से भिलाई जा रही एक कार से 4 लाख 50 हजार रूपये नगद बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक कार में मनीष सिंह गौर सवार थे। किराए के कार से ड्राइवर के साथ बीजापुर से भिलाई जा रहे थे। उक्त नगद रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने व संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर रूपए जप्त कर जांच में लिया गया एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।