#प्रदेश

सीएम साय ने जशपुर में ली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, कहा- चुनाव में कांग्रेस को खाता खोलने भी नहीं देना है

Advertisement Carousel

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर में भाजपा कोर कमेटी की बैठक ली. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को खाता खोलने भी नहीं देना है. बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने समीक्षा बैठक में सभी मुद्दों पर गहन चिंतन किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत का रिकार्ड बनाने का टारगेट दिया.सीएम ने 7 मई को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगठन के सभी प्रकोष्ठों के सदस्यों को सक्रिय होकर काम करने पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बार प्रदेश की सभी ग्यारह सीटों से कांग्रेस को खदेड़ने की बात कही.