Close

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए एमआई-17 हेलिकॉप्टर से रवाना हुए मतदान दल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए एमआई-17 हेलिकॉप्टर के माध्यम से मतदान दल रवाना हुआ। बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बताया, “हम मतदान के 3 दिन पहले से दलों को रवाना करते हैं। हमारे सभी मतदान कर्मी कल से आ चुके हैं। उनको EVM मशीन सहित सभी आवश्यक सामग्री दी जा चुकी है। वे आज से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना हो रहे हैं।”

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में मतदान होगा। बस्तर एकमात्र सीट होगी जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।

वहीं, नारायणपुर में भी मतदान दलों को चॉपर के माध्यम से उनके संबंधित मतदान केंद्र पर भेजा जा रहा है।

scroll to top