Close

प्रेयर टॉवर में मसीही लेखकों और साहित्यकारों का सम्मेलन

रायपुर। मसीही लेखकों व साहित्यकारों का सम्मेलन शनिवार को राजधानी में प्रेयर टॉवर में आयोजित किया गया। इसमें समाजिक पतन व वर्तमान परिस्थितियों को लेकर चिंता जताई गई। कार्यक्रम के अायोजक ह्दय स्पर्शी पत्रिका व परिवार वेदी के संपादक पादरी राजेश गार्डिया थे। मुख्य वक्ता प्रयागराज यूपी के पादरी उदित सोना थे। मुख्य अतिथि समाजसेवी व सेंट पॉल्स कैथेड्रल पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल अौर अध्यक्षता जीसस कॉल के प्रमुख डॉ. अाशीष चौरसिया ने की।

दिवंगत लेखिका प्रतिमा पटेल को श्रद्धांजलि दी गई। गारंटी विषय पर परिचर्चा पर धमतरी के अरनी रॉबर्ट्स ने अपनी बात रखी। पादरी सुबोध कुमार तिल्दा ने कविता पाठ किया।पादरी सोना ने लेखकों व पाठकों के लिए दैनिक मनन के महत्व पर व्याख्यान दिया। सम्मलेन में लेखकों ने महसूस किया कि परिवार अौर समाज के बीच की बढ़ती खाई को पाटना होगा। इंफर्मेशन अौर टेक्नालाजी के जमाने में विश्व भले ही वैश्विक गांव बन गया हो, लेकिन लोगों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। वॉट्सएप पर भले ही सैकड़ों दोस्त हो, लेकिन परिवार के लोगों के बीच ही संवाद कम होने लगा है। एेसी परिस्थिति में लेखकों की जिम्मेदारी अौर भी बढ़ जाती है। लेखन से लोगों को जोड़ना होगा। मानवीय रिश्तों में संवेदनशीलता व मजबूती लानी होगी। जब तक परिस्थिति सामान्य न हो कलम के केंद्र में केवल परिवार अौर परिवार ही होना चाहिए। इसके सकारात्मक नतीजे भी अाने की उम्मीद है। जब परिवार जुड़ेगा तो समाज जुड़ेगा। समाज मजबूत होगा तो प्रदेश व देश तरक्की करेगा।

इसलिए लोगों को नजदीकियां बढ़ानी होगी। परिवारों के बीच नजददीकियां बढ़ानी होगी। समाज के लगातार तेजी से नैतिक पतन पर भी चिंता जाहिर की गई। इसे रोकने का दायित्व लेखकों पर ज्यादा है। इसकी वजह यह भी िक अाज कोई भी उपदेश का प्रवचन नहीं सुनना चाहता, खासकर नई पीढ़ी। समाज को उपदेश देने वालों का भी तो पतन हो रहा है। इसलिए लेखन को लोगों के निजी जीवन से जोड़ना होगा। वैल्यूज अौर इमोशंस में तालमेल लाना होगा। रीयल लाइफ स्टाइल पर अपनी कलम चलानी होगी। तभी समाज को अपने नजदीक लाकर जोड़ सकेंगे। कलम से फिलासफर बनने की बजाए लेखन में नैचरल रहना होगा। जो महसूस करते हैं उस वास्तविकता को ही पन्नों पर उतारना चाहिए। सेवा, हेल्थ अौर एजुकेशन जिसके नाम से मसीही पहचाने जाते हैं उस पर जागरूकता कायम रखनी होगी।

पास्टर साहब – मैगजीन। बाइबल शुद्ध हिंदी।सम्मेलन में पादरी राजेश गार्डिया रायपुर, पादरी सुबोध कुमार तिल्दा, पादरी एचके पटेल रायपुर, पादरी इम्मानुएल पाइक व विमला पाइक बसना, पादरी डॉ. अनिल कुमार रायपुर, गीतेश कुमार व मधुशीला गुहा भिलाई, अर्नी रॉबर्ट्स व अोशीन लाल धमतरी, अालोक कुमार तांडी, भावना मसीह व शोभा जीनस चांपा, सीमा लाल, जिम्स कश्यप, एसके गिर, विनिता गिर, डॉ. अाशुतोष लाल, अनीता गार्डिया रायपुर शामिल हुए।

scroll to top