#राष्ट्रीय

Delhi : ITO स्थित CR बिल्डिंग में भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां जुटी आग बुझाने में,जान बचाने खिड़की से भागे लोग

Advertisement Carousel

दिल्ली। दिल्ली के आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही इमारत में अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग में मौजूद चार पांच लोग जान बचाने के लिए खिड़की से निकल कर छज्जे पर पहुंच गए। इमारत में इनकम टैक्स का कार्यालय है।



घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इमारत में आग कैसे लगी। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।