Close

सेवानिवृत्ति के दिन प्रदान किया जाएगा पेंशन आर्डर,पॉवर कंपनी में अधीक्षण अभियंता समेत नौ कर्मी सम्मानित

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में सेवानिवृत्ति के दिन कर्मियों को पेंशन आर्डर देने का कार्यक्रम पुनः प्रारंभ कर दिया है। प्रदेशभर में कार्यरत कर्मियों में से सेवानिवृत्त होने वालों को मुख्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है एवं उन्हें पेंशन, ग्रेच्यूटी, अर्जित अवकाश सहित सभी देयहितलाभ का प्रमाण पत्र समारोह में प्रदान किया जाता है। कोरोना काल के समय से इसमें विराम लग गया था। ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक आरके शुक्ला ने इस परंपरा को पुनः आरंभ करवाया है, इस महीने ट्रांसमिशन कंपनी से आठ अधिकारी-कर्मचारियों को एक समारोह में विदाई दी गई।

इस मौके पर प्रबंध निदेशक श्री शुक्ला ने कहा कि हमारे कर्मी हमारी अमूल्य संपत्ति है, उनके जीवनभर के योगदान से हम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं। सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्हें पेंशन इत्यादि के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए उन्हें सेवानिवृत्त के दिन ही इसका प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। आने वाले समय में इसे नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।

ट्रांसमिशन कंपनी के राज्य भार प्रेषण केंद्र में आयोजित समारोह में अधीक्षण अभियंता  पीयूषराम साहू जगदलपुर, कार्यपालन अभियंता  अशोक कुमार अग्रवाल रायपुर, अनुभाग अधिकारी  किशोर कुमार यादव भिलाई, श्रीमती अनुराधा बक्षी रायपुर, लाइन सहायक श्रेणी 02  सुशील कुमार बरवा कोरबा, लाइन अटेंडेंट श्रेणी-01  प्रेमलाल व्दिवेदी खेदामारा, सिविल अटेंडेंट श्रेणी 01  तुलांबर प्रसाद पटेल भिलाई एवं मुख्य सुरक्षा सैनिक श्री रामकुमार विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व पेंशन आर्डर भेंट किया गया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सर्वश्री केएस मनोठिया, एमएस चौहान, अशोक कुमार वर्मा, आरसी अग्रवाल एवं मुख्य अभियंता सर्वश्री अविनाश सोनेकर, जी. आनंद राव, डीके तुली सहित अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक गोविन्द पटेल एवं आभार प्रदर्शन प्रबंधक राजेश सिंह ने किया। एक अन्य कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (राजस्व) श्रीमती सरोज तिवारी ने अतिरिक्त आपरेशन सुपरवाइजर राजेश सेलट को सेवानिवृत्ति उपरांत समारोहपूर्वक में विदाई दी।

scroll to top