Close

छत्तीसगढ़ में कुछ जिलों में हुई बदला मौसम, नवतपा के आखिरी दिन बरसे बादल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी जून महीने के मध्य में बारिश शुरू हो सकती है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि नवतपा के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि प्री मानसून के चलते बारिश हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़, कोंडागांव, भिलाई सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ घंटे से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश शुरू होने के बाद ये माना जा रहा है कि जल्द ही मानसून की एंट्री होगी। अचानक हुई बारिश से आम जनता को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बात करें बस्तर संभाग की तो यहां के 7 जिलों में से सबसे ज्यादा गर्मी कांकेर जिले में पड़ रही है। यहां का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसके अलावा दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और बस्तर जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

 

scroll to top