Close

Hathras Stampede : 121 मौतों के बाद फूटा लोगों का गुस्‍सा, ‘भोले बाबा’ का पोस्‍टर फाड़ा; ईंट-पत्थर और चप्पलें फेंकी

हाथरस। हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग में हादसे में 121 लोगों की मौत की खबर ने हर किसी को विचलित कर दिया है। लोगों में इसको लेकर जमकर आक्रोश है। बुधवार की दोपहर घटनास्थल पर एकत्रित भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। लोगोंं ने मुख्य द्वार पर लगे बाबा के बैनर पर ईंट-पत्थर और चप्पले फेंकी। पोस्टर को फाड़ दिया। यह देख पुलिसकर्मियों मे खलबली मच गई। लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया।

बुधवार को सीएम योगी आदित्यानाथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां मंडलभर से फोर्स लगाई गई थी। कई गांवों की भीड़ भी वहां पहुंची थी। घटनास्थल का जायजा लेकर सीएम हाथरस के लिए रवाना हो गए। इसके बाद फोर्स भी जाने लगा।

पुल‍िसकर्मि‍यों ने लोगों को समझाया
इसी बीच 20-25 लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। वहां विशाल द्वार बनाया गया था। द्वार पर बैनर लगा था, जिमके बीचों बीच साकार विश्व हरि का फोटो लगा हुआ था। देखते ही देखते लोगों ने फोटो पर पत्थर मारना शुरू कर दिए। इसके बाद वहां पड़ी भगदड़ वाली चप्पलें फेंकना शुरू कर दी। इससे पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। लोगों को समझाकर वहां से हटा दिया गया।

 

scroll to top