Close

जीवन दीप समिति की बैठक में आधी-अधूरी जानकारी देने पर विधायक जनक ध्रुव भड़के, कहा शासकीय राशियों का खुलेआम बंदरबाट किया जा रहा है

 

० ढ़ाई वर्ष बाद जीवन दीप समिति की बैठक में जमकर नाराजगी जताई विधायक एंव जनपद अध्यक्ष

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज गुरूवार को दोपहर 03 बजे जीवन दीप समिति सामान्य सभा की बैठक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा विधायक जनक ध्रुव के उपस्थिति में प्रारंभ हुआ इस दौरान जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी,जनपद सभापति श्रीमती वेदमती कपील, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव एंव विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ध्रुव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे बैठक प्रारंभ होते ही विधायक जनक ध्रुव ने पुछा कि इससे पहले कब जीवन दीप समिति की बैठक हुई थी जिस पर बीएमओ डॉ गजेन्द्र ध्रुव ने जानकारी दिया कि ढ़ाई वर्ष पूर्व बैठक हुआ था बैठक में रजिस्टर और पुरी जानकारी नही लाने पर विधायक जनक ध्रुव जमकर नाराजगी जताते हुए कहा कि जीवन दीप समिति के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के ईलाज के लिए जो राशि उपलब्ध कराई जा रही है, उसका उपयोग सही तरह से नही हो रहा है पिछले ढ़ाई वर्षो में जीवन दीप समिति की बैठक नही होना इस बात का प्रमाण है इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा रजिस्टर व अन्य जानकारी बैठक में उपलब्ध नही कराने पर विधायक जनक ध्रुव जमकर भड़के और कहा कि 15 दिनों के भीतर पुरी जानकारी और सभी आय व्यय की जानकारी जीवन दीप समिति को दिया जाये विधायक ध्रुव ने कहा कि जीवन दीप समिति के माध्यम से क्या सामग्री खरीदी किया गया, कितने मात्र में खरीदा गया,दवा खरीदी की गई, खरीदी करने से पहले क्या शासन द्वारा निर्धारित मापदंडो का पालन किया गया, डीजीएस से दवाई के सबंध में स्थानीय समिति को कोई जानकारी नही है, न विभाग बैठक में कोई रजिस्टर लाया है न कोई बील वाउचर उपलब्ध करा रही है ऐसे में कैसे लोगो को जानकारी होगी कि जीवन दीप समिति की राशियों का क्या उपयोग किया जा रहा है, विधायक जनक ध्रुव ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 15 दिनों में पुरी जानकारी के साथ बैठक बुलाई जाये और वहां सभी सदस्यों के सामने आय व्यय की जानकारी दिया जाये अन्यथा इस मामले की शिकायत सीधा स्वास्थ्य मंत्री से किया जायेगा।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी ने भी बैठक में कहा कि जीवन दीप समिति की बैठक की कोई जानकारी नही दिया जाता, मेरे द्वारा भी पूर्व में बैठक के संबंध में जानकारी पुछा गया था लेकिन कोई जवाब देने वाला नही है और गलत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, जनपद अध्यक्ष नुरमती मांझी ने भी आय व्यय की जानकारी के साथ सभी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा हैै।
विधायक जनक ध्रुव ने बैठक में कहा कि जब मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों और यहा पहुंचने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध नही हो रही है तो वनांचल क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी अंदाजा लगाया जा सकता है, विधायक ने कहा कि अस्पताल में जो भी समस्या है, इसकी जानकारी दिया जाये स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर समस्या का समाधान किया जायेगा।

बैठक के दौरान विधायक जनक ध्रुव ने कर्मचारी को बुलाकर जीडीएस से मानदेय के सबंध में जानकारी लिया साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी मानदेय बढाने की मांग किया। इस मौके पर बैठक में प्रमुख रूप से आरईएस विभाग के एसडीओ अजय कुमार चौधरी , जनपद पंचायत मैनपुर के एडिशनल साईओ दिनेश कुमार शाडिल्य, बिजली विभाग से शेखर चौधरी, ब्लॉक महामंत्री गेंदु यादव, मुकेश साहू सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

scroll to top