Close

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने किया पौधा रोपा

० मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपील पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के दिन से पूरे देश में ’एक पेड़ मां के नाम’ का अभियान की शुरूआत

रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। स्टेट पावर कंपनी के अधिनरथ छ.ग. रा.वि.वि. केन्द्र मर्या. (सं$स) नवापारा (राजिम) संभाग सहित उपसंभाग कार्यालय प्रांगण परिसर में विभिन्न प्रजातियों के सौ से अधिक पौधे आम, बबूल, नीम, पीपल, बरगद सहित अन्य प्रकार के पौधे विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने की।
उक्त दौरान कार्यपालन यंत्री इंजीनियर शिव गुप्ता मे चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान स्थिति में असंतुलन पर्यावरण के संतुलन के लिये एवं प्रकृति के संरक्षण के लिये धरातल पर पौधा रोपण किया जाना अति आवश्यक है।


उक्त अवसर पर इंजीनियर एम.के. शुक्ला, इंजीनियर शिवेन्द्र कुमार साहू, इंजीनियर एम.एल. सिन्हा, इंजीनियर ममता धु्रव, कनिष्ठ यंत्री क्रमशः जानसन बंजारे, महादेव देवांगन, क्षितिज साव, सहित समस्त विरण केन्द्र कमे कनिष्ठ यंत्रीगण, लाईन टेक्नीशियन स्टॉफ सहित स्थानीय विद्युत विभाग अनेक विद्युत कर्मीगण उपस्थित थे।

scroll to top