Close

सेजेस राजिम के 20 एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए

गरियाबंद। नगर के प्रतिष्ठित शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के 20 एनसीसी कैडेट्स वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए। दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लखौली रायपुर में आयोजित है।

सीटीसी कैम्प में एएनओ सागर शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के 15 जेडी व 5 जुनियर विंग कैडेट्स हिस्सा ले रहे। 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 जुलाई से 21 जुलाई तक किया जा रहा। प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेट्स को एकता और अनुशासन के साथ शस्त्र-प्रशिक्षण, मैप रिडिंग, निशानेबाजी, ड्रिल कंपीटीशन, खेलकूद तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। कैम्प में बटालियन के अन्य स्कूल कालेजों के कैडेट्स हिस्सा लेंगे। विद्यालय के एएनओ सागर शर्मा ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी कामटी नागपुर में प्रशिक्षण प्राप्ति हेतु पदस्थ है। इससे पुर्व शाला के ही अन्य 4 एनसीसी कैडेट्स बिलासपुर में आयोजित आरडीसी कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटें है। केयर टेकर व्याख्याता कमल सोनकर ने सभी कैडेटस को प्रशिक्षण शिविर स्थल पहुँचाया और अनुशासन का पालन करने निर्देशित किया। प्रशिक्षणार्थी कैडेट्स को विद्यालय के प्राचार्य संजय एक्का, व्याख्याता कमल सोनकर, समीक्षा गायकवाड़ ने कैंप में अनुशासन बनाए रखने और कर्तव्यनिष्ठ रूप से अपने प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित रखने के शुभ संदेशों और बधाई के साथ रवाना किया।

scroll to top