गरियाबंद। मैनपुर क्षेत्र में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के एक छात्र की मौत मलेरिया से हो गई. इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. बता दें की बीजापुर जिले के अंतर्गत पोटाकेबिन में 30 घंटे के अंदर मलेरिया से दो छात्राओं की मौत की खबर आई थी.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देहारगुडा के आश्रित ग्राम दर्रीपारा निवासी भुवेन्द्र कुमार सोरी पिता पुनित सोरी उम्र 7 वर्ष की तबीयत पिछले तीन-चार दिनों से खराब थी. बुखार के कारण गांव की मितानिन को बुलाकर परिजनों ने चेक करवाया तो जांच में मलेरिया पाजिटिव निकला. छात्र को परिजनों ने मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए ले गए. स्वास्थ्य केन्द्र में जांच में मलेरिया ही निकला. इसके बाद छात्र का इलाज अस्पताल में किया जा रहा था. शाम को छात्र भुवेन्द्र कुमार सोरी परिजनों के साथ घर लौट गया और रात में उसकी मलेरिया से मौत हो गई.
भुवेन्द्र कुमार सोरी ग्राम रामपारा शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा दूसरी के छात्र था. वहीं रामपारा स्कूल में कई बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित बताये जा रहे हैं.
मामले में मैनपुर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेन्द्र ध्रुव ने बताया कि छात्र की इलाज अस्पताल में किया जा रहा था और उन्हें पर्याप्त दवा भी दी गई थी. छात्र को खून की कमी भी थी.