#राष्ट्रीय

Shrikhand Mahadev Yatra: 11 साल का टूटा रिकॉर्ड, 8702 भक्तों ने महादेव के किए दर्शन, ऑस्ट्रेलिया से भी पहुंचे यात्री

Advertisement Carousel

कुल्लू। कठिनतम श्रीखंड महादेव यात्रा 8702 लोगों द्वारा की जा चुकी है जिसने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि शनिवार को 151 लोगों का अंतिम जत्था श्रीखंड महादेव के दर्शन करने के लिए निकला। इससे ज्यादा बिना पंजीकरण के भी श्रद्धालु श्रीखंड यात्रा पर कर चुके हैं, जिनका प्रशासन के पास कोई आंकड़ा नहीं है। यह संख्या प्रशासनिक यात्रा के शुरू होने के बाद सबसे अधिक है।



11 वर्ष में इस बार सबसे अधिक श्रद्धालु श्रीखंड गए हैं। इस बार दो सप्ताह की यात्रा में ऑस्ट्रेलिया से थवनस देवाटिस्फा और जर्मनी से अम्सिट ज्योलप्पे दो पर्यटक भी श्रीखंड पहुंचे। इस बार यात्रा के दौरान पांच लोगों की मौत हुई। श्रद्धालुओं ने श्रीखंड महादेव यात्रा में लगभग 32 किलोमीटर पैदल सफर कर महादेव के दर्शन किए।

14 जुलाई को शुरू हुई थी यात्रा
14 जुलाई को पहले दिन बेस कैंप सिंहगाड से सबसे अधिक 2193 श्रद्धालु श्रीखंड यात्रा करने गए। इसके बाद लगातार यात्रा पर श्रीखंड को श्रद्धालु गए। अब तक हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, बंगाल के तमिलनाडु आदि राज्य के श्रद्धालु पंजीकरण कर यात्रा कर चुके हैं।