#प्रदेश

जन समस्या निवारण पखवाडा: सुनी गई जनता की समस्याएं

Advertisement Carousel

 



कांकेर। छ. ग. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के समस्त नगरीय निकायों में आम नागरिकों को शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे नल कनेक्शन, राशनकार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, पेंशन योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा प्रमाण-पत्र, नाली सफाई आदि का लाभ दिलाये जाने एवं सड़क, बिजली, नाली सड़क मरम्मत जैसे मांग एवं समस्याओं के निराकरण हेतु नगर पालिका कांकेर द्वारा दिनांक 27.07.2024 से 10.08.2024 तक “जन निवारण” का आयोजन किया जाना है.

जिसके तहत् नगर पालिका परिषद कांकेर द्वारा आज दिनांक 07.08.2024 को राजापारा वार्ड क्र. 21 , वार्ड क्रमांक 14 अन्नपूर्णा पारा, वार्ड क्रमांक 07 आमापारा वार्ड में “जन समस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन किया गया, उक्त शिविर में सी. सी. सड़क निर्माण एवं मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं से संबंधित कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उक्त शिविर पार्षद एवं नगर पालिका परिषद कांकेर के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित थे।