रायपुर। राजधानी में सेंट पॉल्स कैथेड्रल की पास्ट्रेट यूथ फैलोशिप द्वारा प्रदेश स्तरीय देशभक्ति गीत -संगीत प्रतियोगिता का अायोजन 15 अगस्त को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है। इसमें पड़ोसी राज्यों के भी गायन दल शामिल होने की संभावना है। प्रतियोगिता की थीम है – तब तुम सत्य को जानोगे अौर सत्य तुम्हे स्वतंत्र करेगा। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार होंगी। प्रतियोगिता के प्रारंभ में राष्ट्रीय ध्वज फरहराया जाएगा।
पीवायएफ प्रेसीडेंट जेनिस दास, सचिव वाय. अनुदित रंजन अौर कोषाध्यक्ष एलिशा हनुक ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी चर्चों के गायन दल शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता तीन स्तर एकल, युगल व सामूहिक गीत में होगी। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गीत प्रस्तुत करने वाले दल को 10 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। एकल गान में प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार दो हजार व तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपए दिया जाएगा। युगल गीत में प्रथम पुरस्कार 4 हजार, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार व तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपए मिलेगा। इसी तरह सामूहिक गान में प्रथम पुरस्कार 7 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 6 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ डायसिस, कैथेड्रल के सचिव नितिन लॉरेंस, पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटी, संडे स्कूल, महिला सभा, युवा सभा, क्वायर दल ने प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की है। अाजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पीवायएफ द्वारा स्व. पादरी यीशु दान की स्मृति में हर साल करवाई जाती है।