#प्रदेश

छत्तीसगढ़ के कटघोरा में जल्द शुरू होगी देश की पहली लिथियम माइंस, नीलामी प्रक्रिया शुरू

Advertisement Carousel

रायपुर। साय सरकार छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा में जल्द लिथियम की माइंस शुरू करने जा रही है. यह देश की पहली लिथियम की माइंस होगी. इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कटघोरा में लिथियम का भंडार है. यह माइंस लगभग ढाई सौ हेक्टेयर में होगी. इसके लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.



मंत्री श्यामबिहारी ने बताया, विश्व में लिथियम का भंडार बहुत सीमित है. भारत में छत्तीसगढ़ के अलावा जम्मू कश्मीर में ही लिथियम का भंडार मिला है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में लिथियम की संभावना है, यहां भी जल्द सर्वे शुरू होगा.