Close

इंफेक्शन, खांसी, बुखार समेत 156 FDC दवाओं पर सरकार ने लगाई रोक, बताया खतरे की घंटी

दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही में 156 फिक्स्ड डोज़ कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर रोक लगाने का फैसला किया है। ये दवाएं सामान्य संक्रमण, खांसी, बुखार, और अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने इन दवाओं की जांच की और पाया कि इनका कॉम्बिनेशन उचित नहीं है। इसलिए, इनके प्रोडक्शन, स्टोरेज, और बिक्री को तुरंत रोकने का आदेश दिया गया है।

इस सूची में कई तरह की एंटीबायॉटिक्स, पेन किलर्स, एंटी एलर्जिक दवाएं, और मल्टिविटामिन शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर, मेफेनैमिक एसिड और पैरासिटामोल इंजेक्शन का कॉम्बिनेशन, जो दर्द और सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल होता था, अब प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि ये कॉम्बिनेशन सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

 

scroll to top