Close

महंत कॉलेज में हुआ नैक निरीक्षण, तीन विशेषज्ञों की टीम ने किया विजिट

रायपुर। गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में विगत 4 और 5 सितंबर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ठ (NAAC) की परीक्षण टीम ने दौरा किया। तीन विशेषज्ञ सदस्यों की टीम महाविद्यालय पहुंच कर नैक के सातों मानदंडों में महाविद्यालय के प्रत्येक हिस्से का बारीकी से परीक्षण किया। इस टीम में विशेषज्ञ के रूप में नेक टीम के अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर मोहम्मद बशीर के. आसाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी, समन्वयक सदस्य प्रोफेसर देबश्री मुखर्जी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली एवं सदस्य के रूप में प्रोफेसर ऑगस्टिन जॉर्ज प्राचार्य क्रीष्टु जयंती कॉलेज बंगलुरु उपस्थित रहे। इन तीनों विशेषज्ञों ने महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी के नेतृत्व में तमाम तैयारियों का आकलन एवं मूल्यांकन किया और दिनभर हर कसौटी में कॉलेज कसते रहे। दो दिन के इस परीक्षण के दौरान नैक टीम के समक्ष महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। इस कार्यक्रम की नैक टीम के सदस्यों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ ही अपनी संस्कृति को जानना बजी महत्वपूर्ण है।

छात्र-छात्राओं ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वह तारीफ के लायक था, यह बताता है कि यह कॉलेज जूनियर और सीनियर के समक्ष कोई भेदभाव नहीं रखता। सभी को समान अवसर देता है और सभी में एक अटूट विश्वास प्रेम कॉलेज के प्रति है, जो योगदान करना चाहते हैं कॉलेज के सर्वांगीण विकास में महंत कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने विशेषज्ञों के सामने बेहतर नेतृत्व के साथ कॉलेज की हर व्यवस्था से अवगत कराया जिससे सभी विशेषज्ञ सदस्य काफी प्रभावित हुए और नेतृत्व की सराहना की। जल्द ही नैक से महाविद्यालय को नया ग्रेड प्राप्त होगा।

scroll to top