Close

Andhra Pradesh: पूर्वी गोदावरी में मिनी ट्रक पटलने से सात की मौत, काजू की बोरियों के नीचे दबने के कारण गई जान

Advertisement Carousel

अमरावती। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक मिनी ट्रक पलटने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। यह घटना देवरापल्ली मंडल के चिन्नईगुडेम के चिलका पकाला इलाके में घटी। पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक नरसिम्हा किशोर ने इस घटना को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सात लोगों की मौत हो गई, एक की जान बच गई और वह ठीक है। वह अब बात कर सकता है।



काजू से लदा मिनी ट्रक टी नरसापुरम मंडल के बोर्रामपलेम से निदादावोलु मंडल के ताडीमल्ला जा रहा था। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गई। पुलिस के अनुसार, काजू की बोरियों के नीचे दबने के कारण लोगों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बोरियों के नीचे से शव को निकाला और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले गए।

 

scroll to top