Close

जैतूसाव मठ में मनाई गई राधाष्टमी, विशेष श्रृंगार के साथ लगाया गया 56 भोग

रायपुर। जैतू साव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में श्री राधाष्टमी, जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर , विधिवत पूजन आराधना विशेष श्रृंगार किया गया , विविध प्रकार के व्यंजन 56 भोग लगाया गया , पुजारी सुमित तिवारी  महाआरती किए, महिला मंडली द्वारा सुबह से ही भजन कीर्तन से भक्तिमय वातावरण से मंदिर गुंजायमान हुआ ,इस अवसर पर राजेश्री महंत रामसुंदर दास ,सत्यनारायण शर्मा , महेंद्र अग्रवाल, अजय तिवारी, दीपक पाठक, गोविंद उपाध्याय, मुंशी धनेंद्र , शैल अग्रवाल, संतोषी अग्रवाल, शारदा शुक्ला, मधु अग्रवाल,मीना अग्रवाल, मनीषा यदु, सावित्री यदु, योगिता, ललिता, उषा झा, जयश्री सिन्हा , मधूश्याम , प्रमिला, उज्जवल ठाकुर, पियूष नंदे व बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।

scroll to top