आज का दिन इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों में दर्ज है. साल 2008 में 13 सितंबर को राजधानी दिल्ली बम के धमाकों से दहल उठी थी. इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने कुछ मिनटों के अंदर तीन बाजारों में चार बम विस्फोट किए.
इस दिन आतंकियों ने दिल्ली का दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस, करोल बाग के व्यस्त गफ्फार मार्केट और भीड़ भाड़ वाले ग्रेटर कैलाश में बम विस्फोट किए. सिर्फ 30 मिनट में एक-एक कर चार बम धमाकों के बाद दिल्ली में हाहाकार मच गया. इसमें 19 लोगों की मौत हुई, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हुए.
इसके अलावा साल 1948 में आज ही के दिन तत्कालीन उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदेश पर भारतीय सेना ने हैदराबाद रियासत को भारत में मिलाने के लिए अभियान शुरू किया था. इस अभियान को ऑपरेशन पोलो का नाम दिया गया. अभियान के 5 दिनों के बाद हैदराबाद रियासत भारत का हिस्सा बन गई थी.
बता दें कि हैदराबाद में सरदार पटेल ने सेना भेजी थी, इसके बाद वहां के निजाम ने आत्मसमर्पण कर दिया था.
आज के इतिहास का तीसरा अंश भारत की आजादी और उसके बाद हुए विभाजन के दर्द से जुड़ा है. दरअसल, साल 1948 में आज ही के दिन यानी 13 सिंतबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 40 लाख हिंदुओं और मुसलमानों के पारस्परिक स्थानांतरण का सुझाव दिया.
देश-दुनिया में 13 सितंबर का इतिहास-
1947: भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने 40 लाख हिंदूओं और मुसलमानों के पारस्परिक स्थानांतरण का सुझाव दिया.
2002: इस्रायल ने फिलिस्तीन अधिकृत गाजा पट्टी पर हमला किया.
1922: लिबिया के एल अज़िज़िया में धरती पर उच्चतम तापमान दर्ज किया गया. छाया में मापा गया यह तापमान 136.4 डिग्री एफ (58 डिग्री सी) था.
1973: भारतीय अभिनेत्री महिमा चौधरी का जन्म हुआ.
1929 जतीन्द्र नाथ दास की भूख हड़ताल के 63वें दिन लाहौर सेंट्रल जेल में मृत्यु हो गई थी.
1929: लाहौर जेल में भूख हड़ताल के 63 दिनों के बाद जतिन दास की मौत हो गई.
2013 : तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के हेरात शहर में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया.
2007 : नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति से तीन गुना बड़ा बड़े ग्रह का पता लगाया.
1926 : भारत की महिला क्रांतिकारी नगेन्द्र बाला का जन्म हुआ था.
2007 : नासा ने बृहस्पति से तीन गुना बड़े ग्रह का पता लगाया.
1929 : जतीन्द्र नाथ दास की भूख हड़ताल से 63वें दिन लाहौर सेंट्रल जेल में मृत्यु हो गई थी.