Close

सरायपाली सर्व उत्कल समाज की मजबूती व सक्रियता के लिए परिक्षेत्र को 5 खंडों में बांटा गया

० सभी खंड प्रमुख अपने क्षेत्रों में सक्रिय होंगे, सभी उड़ियाभाषी समाज को जोड़ना लक्ष्य

सरायपाली। सरायपाली परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी उत्कल समाज से जुड़े उड़ियाभाषी समाज को एकसूत्र में बांधकर रखना व सभी समाज की एकरूपता व एकजुटता को ध्यान ने रखते हुवे विगत दिनों एक सभा का आयोजन किया गया था जिसमे कज़हेतर के सभी उड़ियाभाषी सामाजिक प्रमुख , पदाधिकारी व वरिष्ठजन उपस्थित थे । आम सहमति से निर्णय लिया गया कि उड़ियाभाषी लोगों का एक मंच हो जिसमें सभी संबंधित अन्य समाज के लोगों को भी जोड़ा जाये । समाज की मजबूती , संगठित समाज , सक्रियता , एकरूपता को ध्यान में रखते हुवे सर्व उत्कल समाज को 5 विभिन्न क्षेत्रों ( खंडों )में बांटकर समितियों का निर्माण किया गया है । यह समिति अपने अपने क्षेत्रों में क्रियाशील होगी व संगठन में छुटे लोगों को जोड़ने का कार्य करेगी । उत्कल समाज से जुड़े युवा वर्गों को महती जिम्मेदारी दी गई है ।

प्रथम :- पुर्व से दक्षिण के मध्य क्षेत्र हेतु चक्रधर साहु,सुनील विशाल, सरोज प्रधान ,डा नरेश प्रधान, अनंत राम बीसी,सुभाष साहु अमित शनिकर, समीर प्रधान ,अर्जुन प्रधान, किशोर रथ ,मुरली नायक ,घनश्याम भोई,कमलेश साहु,किशन पाणिग्राही,प्रसन्न प्रधान सत्यप्रकाश साहु, रामलाल प्रधान ,मकरध्वज साहु,पदमन प्रधान, मंत्री प्रधान, वीरेन्द्र साहु सरोज सेठ, परशुराम पाढी ,सरोज सेठ रविशंकर पंडा,सुरेश भोई, हीरालाल दास ,जगन्नाथ सिदार, अशोक प्रधान, मोहन भोई, गिरीष साहु व राधेश्याम पाणिग्राही ।

द्वितीय :- दक्षिण से पश्चिम क्षेत्र हेतु प्रेमलाल प्रधान, विजय प्रधान ,गिरधारी साहु,तरूण भोई,नरेन्द्र प्रधान,सतीश साहु, अशोक दास, जोगेंद्र दास,भगवानों साहु,प्रकाश भोई,जयदेव भोई ,नेपाल बीसी युवराज प्रधान प्रकाश भोई राजेश कुमार, प्रदीप कर ,मनोरंजन साहु, विवेकानंद दास हीरा प्रधान आकाश प्रधान सुरेश कर सुभाष प्रधान राजकुमार भोई , विश्वनाथ सतपथी , जितेंद्र सतपथी , विमल सिदार व महिला टीम में गीता पुरोहित ।

तृतीय :-उत्तर से पुर्व क्षेत्र हेतु प्रोजेस्ट प्रधान, पंकज कुमार साहु,कैलाश साहु, सुसांत साहु, मुरली दास,क्षमानिधि साहु, राधेश्याम दास,संजय प्रधान जलंधर प्रधान अनिल पंडा अश्विनि मंहत नेहरूलाल आचार्य गिरीष दास,अमित साहु,प्यारी साहु,सुभाष प्रधान ललित दास गणपति दास भोजराज बारिक ब्रजमोहन बारिक देवराज प्रधान नंदलाल प्रधान मुकेश पाणिग्राही कृष्णो सिदार सुनील पाणिग्राही सरोज सागर रामकृष्ण, रविशंकर (जोबा)एन एल भोई,भिखारी प्रधान रूकमण साहु ।
चतुर्थ :- पश्चिम से उत्तर क्षेत्र हेतु नरेन्द्र साहु लक्ष्मण प्रधान, विरेन्द्र साहु,किशोर बारिक कमलेश साहु,वृन्दावन साहु प्रफुल्ल देहरी,अर्जुन बारिक प्रसन्न प्रधान ध्रुव मलिकआदि युवाओ को इस परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौपी ग्ई है।
सरायपाली नगरपालिका क्षेत्र को मध्य क्षेत्र घोषित कर रविन्द्र पंडा,सुनील पाणिग्राही हितेश यादव, सुरेश पाणिग्राही,सुनील महापात्र विकास सिह मनोज दास,सुधीर सामंतराय, राघव प्रधान, विपिन गढतियां,पवित्र पात्र मनोहर सर्राफ राजकुमार सर्राफ अरूण सेठ श्रीपति मेहेर आर के दास,दासरथी पंडा,सुरेश पंडा सेवाशंकर पाणिग्राही ,विक्रम यादव, दासरथी यदु,शेखर पाणिग्राही किशोर भोई गिरजा महापात्र मयंक पाणिग्राही,विकास महापात्र, विजय प्रधान सुभाष प्रधान तुलसी बारिक गुपेश बारिक टिकु बारिक,महेन्द्र पसायत,कन्दर्फ साहु,नंदकिशोर रथ जोगेश्वर कर तिलक साहु दिलीप भोई राजेन्द्र भोई, अभिमन्यु षडंगी,देवराज पाणिग्राही दुर्गेश रथ,अनिल पाढी,कांति सतपथी,डा,विनायक पाणिग्राही,पवन यादव, रामकुमार पाढी अक्षय मिश्रा महेश पाणिग्राही मनोज सतपथी मातृशक्ति के रूप मे शांति मिश्रा,सरिता साहु डा संध्याभोई, सरोजिनी पाणिग्राही,वंदना सतपथी,निरूपमा देवता रेखा पुरोहित, प्रतिमा पाढी,मीना पाणिग्राही,श्वेता पाणिग्राही,रश्मि पंडा गीता पंडा,अदिती पाणिग्राही पम्मी भोई शैलवाला पटनायक सीता सतपथी तथा राकेश महापात्र चन्द्रभानु मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी,उपेन्द्र पाणिग्राही संजय सतपथी सौरव सतपथी डा आशीष दास, गौरी दास को शामिल कर सभी को सक्रियता से सामाजिक हित मे कार्य किये जाने हेतु जिम्मेदारी दी गई है ।

scroll to top