० कलेक्टर सहित स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों ने किया अवलोकन
० भारत को विकसित बनाने पीएम मोदी के संकल्पनाओं से हुए अवगत
गरियाबंद। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर गरियाबंद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकल्याण एवं भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए किये गये प्रयासों एवं गतिविधियों को दर्शाया गया। साथ ही पीएम श्री मोदी द्वारा बीते दस सालों में शुरू की गई अभिनव एवं क्रांतिकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री जी के जीवन के पहलुओं को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कलेक्टर दीपक अग्रवाल सहित अन्य जिला अधिकारियों ने फोटो प्रदर्शनी में पहुंचकर मोदी जी की संकल्पनाओं से अवगत हुए। साथ ही नगर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं एंजल्स एंग्लो हाईस्कूल के बच्चों ने भी प्रदर्शनी में पहुंचकर उत्साह के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बच्चों ने भारत को विकसित बनाने मोदी जी की संकल्पना थीम पर आयोजित प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी लेकर प्रेरित हुए। प्रदर्शनी में वरिष्ठ नागरिक राजेश साहू, अनिल चन्द्राकर, राधेश्याम सोनवानी, आशीफ मेमन, लालसिंह यादव, दालचंद ध्रुव, अजय रोहरा, पप्पु ठाकुर, पुष्पक देवांगन, सुमीत पारख सहित जिले के मीडिया प्रतिनिधिगण एवं आम नागरिकों ने भी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अवलोकन किया।
छाया-चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृ़क्षारोपण अभियान, डिजिटल इकोनॉमी-जन-जन को बैंकिंक सुविधा, नए अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरता भारत, आतंकवाद के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, औपनिवेशिक काल के कानूनों में बदलाव एवं नवीन न्याय संहिता को लागू करना, भारतीय सैन्य शक्ति को सुदृढ़ करना, जन भागीदारी से देश को नई दिशा, भारत का गौरव बढ़ाती उपलब्धियां, जनधन योजना, देश में अधोसंरचना का तेजी से निर्माण, एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार, एक ग्रिड,एक राशन कार्ड, एक संविधान और वोकल फार लोकल, महामारी के दौरान भी न थमा सुधारों का दौर, रक्षा बलों का कायाकल्प आदि विषयों को छाया-चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से जुड़े प्रसंगो को भी दर्शाया गया है।