Close

डागा कॉलेज में नए स्टूडेंट्स के लिए मनाया गया फ्रेशर्स पार्टी

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय, कचहरी चौक रायपुर में शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन नव प्रवेशित छात्राओं के लिए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता, निर्माता, निर्देशक प्रकाश अवस्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।



प्रकाश अवस्थी जी ने छात्रों के उत्साह वर्धन करते हुए, छात्राओं की मांग पर उनकी लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी फिल्मों के गानों के अंश सुनाएं तथा छात्राओं को अपने माता-पिता का सम्मान करने तथा अपनी मिट्टी से सदैव जुड़े हुए रहने का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ,दानदाता सदस्य  गोकुलदास डागा , गोवर्धन दास डागा तथा अन्य सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा बढाई।

कार्यक्रम में सभी संकाय की छात्राओं ने भाग लिया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संगीता घई सहित सभी सहायक प्राध्यापक और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

scroll to top