Close

आज का इतिहास 24 सितंबर : आज ही के दिन घट गई थी पृथ्वी और मंगल के बीच की दूरी

भारत (Aaj ka itihas) ने हाल ही में चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के जरिये चन्द्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने का कीर्तिमान हासिल किया है और ऐसा करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बना है. चन्द्रमा तक पहुंचने में भारत को 3 प्रयास लगे. लेकिन क्या आप जानते हैं 24 सितंबर 2014 (24 September ka itihas) को ‘MOM’ यानी कि ‘मार्स ऑर्बिट मिशन’ (‘Mars Orbit Mission’) के जरिये मंगल ग्रह पर भारत ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की थी. ऐसा करने वाला भारत विश्व का पहला देश बना था. बता दें मंगलयान की लागत महज 450 करोड़ रुपए थी. मंगलयान अपनी तय उम्र से 16 गुना ज्यादा चला था. उसने ऐसी तस्वीरें दी, ऐसे डेटा दिए जिससे दुनिया की समझ मंगल ग्रह के बारे में बदल गई. पिछले साल 2022 में 8 सालों तक मंगल की परिक्रमा करने के बाद मंगलयान की बैटरी ख़त्म हो गई और यान से हमारा संपर्क टूट गया.

आज के इतिहास का दूसरा अंश बाबा भीम राव आंबेडकर और महात्मा गांधी (Bhim Rao Ambedkar and Mahatma Gandhi) से जुड़ा है. 24 सितंबर 1932 ये वहीं तारीख है जब बाबा साहेब आंबेडकर और महात्मा गांधी के बीच पुणे के यरवदा जेल में एक समझौता हुआ था. जिसे ‘पूना पैक्ट’ (‘Poona Pact’) कहते हैं. दरअसल जब साल 1909 में अंग्रेजों ने दलितों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र का अधिकार दिया तो महात्मा गांधी इसके विरोध में आ गए और उन्होंने अनशन शुरू कर दिया. वहीं दूसरी ओर अम्बेडकर इसके समर्थन में थे. बाद में जब अनशन के दौरान महात्मा गाँधी की तबियत बिगड़ने लगी तो अंबेडकर, गाँधी जी से मिलने यरवदा जेल पहुंचे. जहां अम्बेडकर को महात्मा गांधी की बात माननी पड़ी. इतिहास में इसी समझौते को ‘पूना पैक्ट’ नाम दिया गया.

इन दिनों सड़क से लेकर संसद तक महिलाओं के उत्थान का मुद्दा गरमाया हुआ है. हाल ही में भारत सरकार ने संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल को पास किया है. जहां हर तरफ महिलाओं की बात हो रही हो ऐसे में आज का इतिहास भी एक ऐसी महिला से जुड़ा है जिसने भारतीय आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़ के योगदान दिया.जी हाँ हम बात करते हैं मैडम भीकाजी कामा का जिनका जन्म जन्म (Birth of Madam Bhikaji Cama) 24 सितंबर साल 1861 में हुआ. आपको बता दें विदेशी धरती पर मैडम भीकाजी कामा ने ही पहली बार तिरंगा फहराया था.

देश-दुनिया में 24 अगस्त का इतिहास
2013ः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 7.7 तीव्रता के भूकंप से 515 लोगों की मौत.

2008ः मद्रास हाईकोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी और दो अन्य दोषियों की समय पूर्व रिहाई सम्बन्धी याचिका खारिज की.

2008ः क्रिकेटर कपिल देव को थलसेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद पदवी प्रदान की.

2008ः चीन और नेपाल ने दूरसंचार के क्षेत्र में एक अहम अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए.

2007ः म्‍यांमार की सैन्‍य सरकार के खिलाफ राजधानी यांगून में एक लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतरे.

2005ः आई.ए.ई.ए. ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे को सुरक्षा परिषद को सौंपने का निर्णय लिया.

2003ः फ्रांस के राष्ट्रपति जैक शिराक ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया.

1996ः अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने संयुक्त राष्ट्र में व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर किए.

1990ः पूर्वी जर्मनी ने खुद को वारसा संधि से अलग किया.

1979ः घाना ने संविधान अपनाया.

1978ः पूर्व सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

1971ः ब्रिटेन ने जासूसी के आरोप में 90 रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया.

1968ः दक्षिण अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.

1965ः यमन को लेकर सऊदी अरब और मिस्र के बीच समझौता.

1950ः पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहिन्दर अमरनाथ का जन्म.

1932ः बंगाल की क्रांतिकारी राष्ट्रवादी प्रीतिलता वाडेदार देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाली पहली महिला बनीं.

1688ः फ्रांस ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

 

scroll to top