Close

आज का इतिहास 27 सितंबर : आज ही जन्मे थे महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह

साल के नौवें महीने यानि सितंबर का यह 27वां दिन इतिहास में भारत माता के सपूत और अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंकने कर 23 बरस की छोटी सी उम्र में फांसी के फंदे पर झूल वाले भगत सिंह के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. सरदार भगत सिंह का जन्म अविभाजित पंजाब के लायलपुर (अब पाकिस्तान) में 27 सितंबर 1907 को हुआ था. वो बहुत छोटी उम्र से ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए और उनकी लोकप्रियता से भयभीत ब्रिटिश हुक्मरान ने 23 मार्च 1931 को 23 साल के भगत सिंह को चोरी-छिपे फांसी पर लटका दिया था.

आज की इतिहास गणित के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खोज से भी जुड़ा है. आज ही के दिन 27 सितंबर, 1905 को महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने E=mc² का सिद्धांत पेश किया था. अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) का रिसर्च पेपर ‘क्या किसी इकाई की जड़ता उसके ऊर्जा कंटेंट पर निर्भर करती है’ प्रसिद्ध विज्ञान पत्रिका (Science Magazine) एनालेन डे फिज़ीक में छपा था. E=mc2, गणित और विज्ञान (Mathematics & Science) के इतिहास में शायद इससे ज़्यादा लोकप्रिय या चर्चित इक्वेशन और कोई नहीं.

आज का दिन इतिहास में बेहद अहम है, आज ही के दिन 27 सितंबर, 1980 को पहली बार विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरूआत हुई थी. संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (UNWTO) ने इसे शुरू किया था. 27 सितंबर (World Tourism Day Date) का ही दिन विश्व पर्यटन दिवस के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन 1970 में संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन को मान्यता मिली थी.

27 सितंबर का इतिहास

1781 : हैदर अली और ब्रिटिश सेना के बीच सालनगढ़ की मशहूर लड़ाई लड़ी गई.

1833 : राम मोहन राय का इंग्लैंड के ब्रिस्टल में निधन.

1905: महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड आंइस्टीन ने E=mc² का सिद्धांत पेश किया.

1907 : भारत के महान क्रांतिकारी और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले भगत सिंह का जन्म.

1918 : ब्रिटिश सेना ने पहले विश्व युद्ध के दौरान वेस्टर्न फ्रंट पर अंतिम आक्रमण के तहत हिंडनबर्ग लाइन पर हमला किया.

1964 : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या की जांच करने वाले वारेन आयोग ने अपने निष्कर्ष सार्वजनिक किए.

1970 : जॉर्डन के शाह और फलस्तीन मुक्ति संगठन के नेता के बीच काहिरा में एक सम्मेलन के दौरान संघर्षविराम पर सहमति.

1977 : प्रसिद्ध नर्तक उदय शंकर का निधन.

1988 : फर्राटा धावक बेन जानसन को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण सोल ओलंपिक खेलों से निकाला गया। उनका 100 मीटर दौड़ में जीता गया स्वर्ण पदक वापस ले लिया गया.

1995 : कलकत्ता मेट्रो का टॉलीगंज और दमदम के बीच पूर्ण क्षमता से परिचालन शुरू.

1996 : मोहम्मद उमर के नेतृत्व में तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया और अफगानिस्तान को इस्लामी राष्ट्र घोषित किया.

 

scroll to top