बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में डायरिया की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ा है. यह मामला जिले के टिकरी गांव का है. बता दें कि इस गांव में 100 से अधिक ग्रामीणों में डायरिया का लक्षण पाया गया है, जिनका इलाज जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम धनराज कुर्रे 75 वर्ष और उनकी पत्नी उर्मिला बाई 70 वर्ष बताया जा रहा है. दोनों ग्राम टिकरी के निवासी थे. दोनों का इलाज राजनांदगांव के अस्पताल में चल रहा था. बताया जा रहा कि टिकरी गांव में 22 सितंबर से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है, जहां लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं. सभी का इलाज जारी है.